महाकुम्भ में 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुम्भ में 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। गत 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुम्भ में 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। यह आंकड़ा 21 जनवरी रात 8 बजे तक का बताया जा रहा है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सायंकाल तक करीब 46.81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने में स्नान किया। इसके अलावा 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। बताया गय है कि भारत की आस्था, एकात्मता, समता और समावेशिता के जीवंत प्रतीक 'महाकुम्भ-2025 प्रयागराज' में आज 46.81 लाख से अधिक एवं अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गंगा, यमुना एवं सरस्वती की अविरल-निर्मल धारा में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं 36.81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है।