कुछ सीखने के लिए राज परिवार से राहुल गांधी को आना होगा बाहर : केशव प्रसाद मौर्य

कुछ सीखने के लिए राज परिवार से राहुल गांधी को आना होगा बाहर : केशव प्रसाद मौर्य

कुछ सीखने के लिए राज परिवार से राहुल गांधी को आना होगा बाहर : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 10 अगस्त । बच्चा पैदा होता है दो-तीन साल में बोलना चलना सीख जाता है। लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अभी भी सीखना बाकी है। वे कभी गले लगाते हैं तो कभी फ्लाइंग किस करते हैं। बिना सोचे समझे कोई भी बयान दे देते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने यह बातें संसद में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को लेकर एक फिर सुर्खियों में आने पर पत्रकारों के किए सवाल का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी भी बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को राज परिवार से बाहर आना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों की मुलाकात पर उठ रही सियासत पर विराम लगाते हुए कहा कि यूपी के किसी भी दल के कोई भी विधायक मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं। विधायक पहले भी मुख्यमंत्री से मिलते रहे हैं। प्रदेश के हर दल के सम्मानित विधायक का मुख्यमंत्री से मिलने पर संशय नहीं उठना चाहिए। इसके कोई अन्य अर्थ ना निकाले जाए।

केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा की नई नियमावली को सदन संचालन के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से सदन में चर्चा करके निर्णय होगा।