पूर्वी उप्र के विकास में आर्थिक रीढ़ साबित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : मुख्यमंत्री योगी

पूर्वी उप्र के विकास में आर्थिक रीढ़ साबित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : मुख्यमंत्री योगी

पूर्वी उप्र के विकास में आर्थिक रीढ़ साबित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : मुख्यमंत्री योगी

सुलतानपुर,12 नवम्बर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहा कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक रीढ़ साबित होगा।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने पूर्वांचल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि आठ बिजनेस कॉरिडोर को मंजूरी पर कार्य चल रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कार्य अगले माह पूरा होगा। उत्तर प्रदेश विकास और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों का एयर शो भी होगा। इस मौके पर विधायक देवमणि द्विवेदी, सूर्यभान सिंह, सीताराम वर्मा और राजेश गौतम के साथ लिया तैयारियों का जायजा लिया ।



उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवम्बर से वाहन फर्राटा भरेंगे। एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा। प्रदेश का पूर्वांचल एक्सप्रेस लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करवाया था। एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है। सुलतानपुर जिले में इसकी लंबाई 103 किमी है, जो पश्चिमी छोर हलियापुर से शुरू होकर अखंडनगर तक गुजर रहा है। इस पर अब तक लगभग 23 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।