भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना पर शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रयागराज, 12 नवम्बर । ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के बैनर तले भगवान परशुराम की सोलह फीट ऊंची मूर्ति यूपी में सर्वप्रथम प्रयागराज में 14 नवम्बर को स्थापित होने जा रही है, जिसमें जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त है। जिसके क्रम में 13 नवम्बर को भव्य शोभायात्रा एवं 14 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

यह जानकारी ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता ठाकुर देवकी नंदन जी महाराज होंगे एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक बाजपेयी करेंगे। वरिष्ठ वक्ता बृजेश पाठक जी (विधि एवं न्याय मंत्री उप्र) तथा अश्विनी उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय होंगे। इनके अतिरिक्त प्रयागराज के सांसद, विधायक, महापौर सहित अन्य कई गणमान्य जनों का आगमन होगा। साथ ही जगद्गुरू शंकराचार्य का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस स्थापना के शुभ अवसर पर 13 नवम्बर को भगवान परशुराम की शोभायात्रा दो बजे जी.एच.एस के जूनियर गेट से शुरू होगी जो कानपुर रोड होते हुए हिन्दू हॉस्टल, प्रयाग संगीत समिति, हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा, काफी हाउस होते हुए वहीं अपने स्थान पर समाप्त होगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 14 नवम्बर को प्रयाग संगीत समिति में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए एक भव्य भजन संन्ध्या आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है। जिसमें बाहर से भी कई प्रसिद्ध कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। इस अवसर पर देवेन्द्र नाथ मिश्र, अमन पाण्डेय, विशाल, सूरज तिवारी, दीपक मिश्रा, सीपी तिवारी, आनन्द मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, सुधांशु त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।