मो0 जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ी

मो0 जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ी

मो0 जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ी

प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। यति नरसिंहानंद एक्स पोस्ट के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक 16 जनवरी तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दस दिन का समय दिया है।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने एफआईआर को चुनौती देने वाली जुबैर की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। इससे पहले 20 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने जुबैर की गिरफ्तारी पर 6 जनवरी तक रोक लगाई थी।

जुबैर पर अक्टूबर 2024 में गाजियाबाद पुलिस द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उन पर पुजारी यति नरसिंहानंद के एक सहयोगी की शिकायत के बाद धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।