कानपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

कानपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

कानपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

कानपुर, 21 जून। कानपुर जिले के आउटर थाना क्षेत्र सचेंडी मैं एक बार फिर अनियंत्रित रोडवेज बस पलटने की घटना सामने आई है। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बिना समय गवांए एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए घायल सवारियों को पुलिस जीप से अस्पताल भेजा। पुलिस ने राहत कार्य कर कार्यवाही शुरु कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, सचेंडी थाना क्षेत्र से हाईवे पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस यात्रियों को लेकर झांसी, उरई होते हुए कानपुर के झकरकटी बस अड्डा की ओर जा रही थी। जैसे ही बस किसान नगर के पास पहुंची तभी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। बस के पलते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सचेंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को सूचना दी गई। इस बीच एंबुलेंस के आने का इंतजार ना करते हुए सचेंडी थाना प्रभारी ने घायल यात्रियों को पुलिस जीप से ही पास के अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है। हालांकि कुछ यात्रियों को चोटे आई हैं। 
बताते चलें कि, हाल के दिनों में सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें बस पलटने से यात्रियों के घायल होने का मामला सामने आया है। बीते दिनों भी एक भीषण हादसे में बस की टक्कर से टेंपो सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो दिन पूर्व विपरीत दिशा से आए एक कंटेनर ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई थी। सोमवार की देर रात रोडवेज बस के पलटने की घटना सामने आई है। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। 
मामले में आउटर एसपी अष्टभुजा सिंह ने बताया कि बस पलटने की जांच की जा रही है।