झीलों की नगरी भोपाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झीलों की नगरी भोपाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झीलों की नगरी भोपाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल, 15 नवम्बर । टाइगर स्टेट के नाम से पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश की राजधानी और झीलों की नगरी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पहुंच गए हैं, जहां जम्बूरी मैदान पर गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद भोपाल में बने देश के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी में चप्पे चप्पे पर 7 हजार पुलिस बल एवं विभिन्न एजेंसियां तैनात है।

बता दें कि कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान विमान ने स्टेट हैंगर पर लैंड किया है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। यहां वे सीधे अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे, इसके बाद वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

भोपाल में बना देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति नए रूप में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि यह देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज था, लेकिन पीपी मोड के तहत इसका पुर्ननिर्माण किया गया है और हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अब रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया है। इस स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी।