प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 04 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी शिक्षाएं लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करती हैं। उनका गहन ज्ञान और ज्ञान की निरंतर खोज भी बहुत प्रेरणादायी है। हम एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज के उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए नमन किया है। भाजपा ने एक्स हैंडल में स्वामी विवेकानंद के प्रमुख अनमोल वचन 'संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी शानदार होगी' को भी उद्धृत किया है।
स्वामी विवेकानंद के विचार कालजयी हैं। उनके प्रमुख विचार हैं-'जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।' 'किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।' 'जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। यह कभी मत कहो कि 'मैं नहीं कर सकता', क्योंकि आप अनंत हैं।' 'उठो, जागो और तबतक न रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।' 'लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांच आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।'