मुख्यमंत्री केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित, अमृतसर, लखनऊ और देहरादून में हड़कंप
मुख्यमंत्री केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित, अमृतसर, लखनऊ और देहरादून में हड़कंप
नई दिल्ली, 04 जनवरी । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। असल में केजरीवाल ने इन राज्यों में बिना मास्क के रैली और धार्मिक स्थलों की यात्रा की थी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को स्वयं ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोविड-19 जांच से पता चला है कि वह कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो भी बीते दिनों उनके संपर्क में आये थे वह सभी कोरोना की जांच कराएं।
केजरीवाल ने लिखा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। उन्हें बहुत मामूली लक्षण हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। इसके पहले केजरीवाल पंजाब सहित उत्तर प्रदेश की यात्रा कर चुके हैं। यहां भी उन्होंने जन सभाएं की थी। इस दौरान वह बिना मास्क के बहुत लोगों के संपर्क में आये थे।