शबे बारात की तैयारियां मुकम्मल आज रात भर क़ब्रों पर चराग़ाँ के साथ होगी तिलावत

शबे बारात की तैयारियां मुकम्मल आज रात भर क़ब्रों पर चराग़ाँ के साथ होगी तिलावत

शबे बारात की तैयारियां मुकम्मल आज रात भर क़ब्रों पर चराग़ाँ के साथ होगी तिलावत

शहर के सभी छोटे बड़े क़ब्रिस्तानों में मुसलमानो ने मरहुमीन की मग़फिरत के लिए शबे बारात की रात की तय्यारीयाँ मुकम्मल करवा दीं हैं।चकिया बड़ी करबला क़ब्रिस्तान ,छोटी करबला ,तकिया क़ब्रिस्तान ,अकेलवा आम ,दरियाबाद क़ब्रिस्तान ,काला डांड़ा ,रसूलपूर ,रौशन बाग़ सहित तमाम छोटे बड़े क़ब्रिस्तानों मे इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्य हफ्तों से क़बरों पर मिट्टी चढ़वाने व टूटी क़बरों की मरम्मत करवाने मे सहयोग कर रहे हैं।क़ब्रिस्तानों इबादतगाहों मज़ारों व बुज़ुरगाने दीन की मज़ारों को रौशन और मुनव्वर करने को और फातेहाख्वानी को शुक्रवार की रात भर लोगों का आना जाना लगा रहेगा।करबला कमेटी के पूर्व सदस्य शाहिद अब्बास रिज़वी ने होली के पर्व के मद्देनज़र लोगों से आपसी भाईचारा क़ायम रखने के साथ दोनो पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने मे प्रशासन को पूरा सहयोग करने और नगर निगम से प्रकाश और पेयजल के टैंकर के साथ साफ सफाई की मांग की है।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के अनुसार ब्रहस्पतवार को शबे बारात के एक दिन पहले अरफे की घरेलु रस्म के मुताबिक़ इस वर्ष के अन्दर इस दूनिया को छोड़ चुके लोगों के घरों मे अरफे की नज़्र व फातेहाख्वानी कराई गई।बड़ी संख्या मे लोगों ने मरहुमीन के खानवादे के घर जा कर पुरसा पेश करते हुए शोक प्रकट किया।अस्करी ने बताया की शनिवार को शिया समुदाय के बारहवें इमाम मेहदी आखिरुज्ज़मा की यौमे विलादत पर जश्न की महफिल भी सजाई जायगी।घरों मे लज़ीज़ व मीठे पकवान भी बनाए जायंगे वहीं कुछ लोग इस दिन रोज़ा भी रखेंगे।