प्रयागराज पुलिस ने पकड़े सात लुटेरे
प्रयागराज पुलिस ने पकड़े सात लुटेरे
प्रयागराज,02 नवम्बर। जनपद के अलग-अलग स्थानों से कुल सात लुटेरे गिरफ्तार किये गए। इन लुटेरों के कब्जे से सोने की जंजीर नगदी एवं एक तमंचा, दस मोबाइल और तीन मोटर साइकिल बरामद हुई है।
पहली गिरफ्तारी यमुनापार एसओजी एवं कीडगंज ने किया। एसओजी एवं कीडगंज की संयुक्त टीम ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी जौनपुर जिले के मुगराबादशाहपुर सराय चौहान गांव निवासी अभिषेक पाण्डेय, कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के ईशीपुर पुरवाखास गांव निवासी मो.अफसर उर्फ गुड्डू, कैन्ट थाना क्षेत्र के उंचवागढ़ी राजापुर निवासी शबी मोहम्मद उर्फ शनि को परेड ग्राउंड मजार के पास से गिरफ्तार किया है। टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट की सोने की जंजीर, छह मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद किया।
दूसरी गिरफ्तारी कीडगंज पुलिस ने सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर हबूसा मोड़ निवासी रोहित भारतीया, झूंसी के कोहना गांव निवासी सुभम भारतीया और सराय इनायत के हबूसा मोड़ निवासी संजीत सोनकर को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से एक सोने की जंजीर, चार मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस एवं चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया।
इसी क्रम में धूमनगंज थाना पुलिस ने कालिन्दीपुरम के पास से एक मोटर साइकिल सवार लुटेरे को गिरफ्तार किया। जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आरोपित धूमनगंज के रम्मन का पूरा सुलेम सराय निवासी अरविन्द भारतीय उर्फ भुल्ला है। जबकि मौके से उसका साथी संजय भारतीय और रवि भारतीय फरार हो गए है। टीम ने पकड़े गए आरोपित के कब्जे से लूट की वारदात का 3600 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, मोटर साइकिल और एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया।