प्रयागराज: आतंकी जीशान ने पाकिस्तान में जाकर लिया था प्रशिक्षण
प्रयागराज: आतंकी जीशान ने पाकिस्तान में जाकर लिया था प्रशिक्षण
15 सितम्बर। नवरात्र, विजयादशमी व दीपावली जैसे पर्वो पर यूपी के कई स्थानों पर बम धमाका की साजिश रचने वाले छह आतंकियों को उप्र एटीएस ने पकड़ा है। यह आतंकी लखनऊ, रायबरेली और प्रयागराज के रहने वाले हैं। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। एटीएस ने अब इन आतंकियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले किया है। इनमें से पकड़ा गया एक आतंकी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान भी गया था।
पाकिस्तान में प्रशिक्षण ले चुका है जीशान कमर
एटीएस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी जीशान कमर के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर जीशान ने एमबीए किया हुआ है। हाल में ही दुबई में बतौर अकाउंटेंट का काम कर चुका है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह भारत आया और यहां पर खजूर का कारोबार करने लगा। लखनऊ से गिरफ्तार आमिर, जीशान का रिश्तेदार है। सूत्रों की मानें तो आतंकी जीशान कमर और दिल्ली पुलिस के हाथों पकड़े गए आतंकी ओसामा ने बताया है कि वे कई छोटी समुद्री यात्राओं के बाद पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह के पास जिओनी पहुंचे थे। वहां एक पाकिस्तानी ने उन्हें रिसीव किया जो उन्हें पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थट्टा इलाके में एक फार्महाउस में ले गया था। फार्म हाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें से दो, जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। उन्होंने इन दोनों को बम और आईईडी बनाने और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की मदद से आगजनी करने का प्रशिक्षण दिया।
घर का इकलौता बेटा
करेली के सी ब्लॉक, जीटीबी नगर निवासी जीशान कमर अपने माता—पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता का नाम कमरुलजमा और मां का नाम शमीमा बेगम है। तीन बहनें भी हैं और वह पिता की सभी संतानों में सबसे छोटा है। उसने नैनी स्थित शुआट्स से एमबीए की पढ़ाई की थी। परिजनों ने बेटे को निर्दोष बताते हुए फंसाये जाने की बात कही है।