उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि की कार्यपरिषद में लिए गए कई अहम निर्णय

डॉ. छत्रसाल सिंह बने शिक्षाशास्त्र में प्रोफेसर

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि की कार्यपरिषद में लिए गए कई अहम निर्णय

प्रयागराज, 12 नवम्बर । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कार्य परिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिक्षाशास्त्र में प्रोफेसर पद की चयन समिति का लिफाफा भी आज खोला गया, जिसमें कार्यपरिषद ने डॉ. छत्रसाल सिंह के चयन पर मुहर लगाई। डॉ. छत्रसाल अभी जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बाराबंकी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

कार्यपरिषद ने आगामी सत्र से कई नए कार्यक्रमों को प्रारम्भ करने का निर्णय लिया, जिसमें प्रमुख रूप से कर्मकांड एवं ज्योतिष में डिप्लोमा तथा निरक्षर एवं कम पढ़े-लिखे व्यक्तियों के लिए कौशल विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रमुख है। कार्य परिषद ने बीएड एवं बीएड स्पेशल कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय में मॉडल स्कूल विकसित करने हेतु राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एनसीटीई के मानकानुसार भवन निर्माण कराये जाने को मंजूरी दी। इसके साथ ही कार्य परिषद सदस्यों ने क्षेत्रीय केंद्र गोरखपुर के लिए की गई भूमि की चहारदीवारी एवं भवन निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने की। इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुनीत कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि इग्नू के प्रति कुलपति प्रो. आर.पी दास, गोविंद शेखर, प्रो. ओमजी गुप्ता, प्रो. पी.के पांडे, प्रो. सत्यपाल तिवारी, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ. साधना श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. पी.पी दुबे एवं वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।