आरोपियोें की निशानदेही पर तीन दिन से शव तलाश रही पुलिस
आरोपियोें की निशानदेही पर तीन दिन से शव तलाश रही पुलिस
बागपत, 2 जनवरी (हि.स.)। बागपत जिले बसी गांव में अपने मामा के यहां आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा है जो उसके साथ शराब पी रहे थे। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस शव को बरादम नहीं कर पाई है।
खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव में ननिहाल आए मेरठ के छुर्र गांव निवासी हिमांशु पुत्र धीर सिंह की 29 दिसंबर को हत्या कर दी गयी थी। ममेरे भाई व उसके दोस्त पर हत्या का आरोप है। आरोपियों ने परिजनो को घटना की जानकारी भी दी थी। जिसके बाद पिता धीर सिंह ने बिट्टू, अक्षय पुत्रगण ओमकार व चिंटू के विरुद्ध बेटे की हत्या कर शव छिपाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हिमांशु के शव की तलाश कर रही है। पुलिस तीसरे दिन भी हिंडन नदी में पुरा महादेव गांव के पास करीब आठ किमी के क्षेत्र में तलाश कर चुकी है। ड्रोन कैमरा, गोताखारों की मदद ली जा रही है। कोतवाल कैलाश चंद्र ने शव तलाशने के लिए पीएसी के गोताखोरों की टीम को भी बुलाया है। टीम ने भी घंटों शव की तलाश की पर शव नहीं मिला। शव नहीं मिलने से हिमांशु के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। धीर सिंह और परिवार के अन्य लोग भी पुलिस के साथ बेटे के शव को तलाशने के प्रयास में लगे हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाशचंद्र का कहना है कि शव की तलाश की जा रही है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। वहीं आरोपी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें लगा रखी है।