श्रीलंका में प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों में झड़प, 10 घायल

श्रीलंका में प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों में झड़प, 10 घायल

श्रीलंका में प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों में झड़प, 10 घायल

कोलंबो, 12 जुलाई । भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में प्रधानमंत्री आवास टेंपल ट्रीज में प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। घायलों को कोलंबो नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास टेंपल ट्रीज और राष्ट्रपति भवन पर09 जुलाई से प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोटबाया राजपक्षे और रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के बाद ही उनके आवास खाली किए जाएंगे। राष्ट्रपति के बुधवार को इस्तीफा देने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री शनिवार को इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं।