लोनिवि मंत्री ने सम्बंधित विभागों के कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत बड़े कार्यों का प्रस्ताव बनाये जाने का निर्देश

लोनिवि मंत्री ने सम्बंधित विभागों के कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

प्रयागराज, 03 मई । मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद मंगलवार को सर्किट हाउस में राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।


उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आमजन के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़े कार्यों का प्रस्ताव बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्य योजना बनाते समय जनप्रतिनिधियों से अवश्य विचार-विमर्श कर उनके सुझावों को भी कार्य योजना में शामिल करें। उन्होंने शहर में जलभराव एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। बैठक में मंत्री ने ग्रामीण सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मरम्मतीकरण की कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


मंत्री ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को शहर में नालों एवं नालियों पर लोगों द्वारा किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाये जाने का निर्देश दिया है। बक्शी बांध के पास बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर सेतु निगम ने बताया कि उनके द्वारा कराये जाने वाला कार्य पूर्ण हो गया है, रेलवे का कार्य शेष है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क किये जाने पर बताया गया कि जून माह तक रेलवे का कार्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा तथा जुलाई तक कार्य पूर्ण रूप से सम्पन्न हो जायेगा।


विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल द्वारा फूलपुर में बनाये गये आरओबी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी के बारे में बताये जाने पर मंत्री ने गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया। विधायक कोरांव राजमणि कोल के द्वारा माण्डा से बड़ोखर को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब होने तथा जगह-जगह गड्ढा होने के बारे में बताये जाने पर मंत्री ने उक्त सड़क के मरम्मत कराये जाने हेतु कार्य योजना बनाकर तत्काल कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। शास्त्री ब्रिज की मरम्मत के सम्बंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि इसके मेंटीनेंस के लिए शीघ्र ही स्टीमेट एवं प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा।

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अलोपीबाग के पास बने आरओबी के कम चौड़ा होने के कारण होने वाले आवागमन की कठिनाईयों एवं दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए उसको ठीक कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की। जिस पर मंत्री ने इस सम्बंध में सेतु निगम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।

विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य द्वारा नवाबगंज से श्रृंगवेरपुर की सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने के सम्बंध में बताये जाने पर मंत्री ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद द्वारा छिवकी के पास निर्माणाधीन पुल की प्रगति धीमी होने के बारे में बताये जाने पर मंत्री ने रेलवे, पीडब्लूडी एवं डिफेंस के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।


मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटीआई कोरांव, लाल बहादुर होम्यिपैथिक मेडिकल कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज सोरांव सहित अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।