अवैध निर्माण एवं प्लांटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, 23 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अवैध निर्माण एवं प्लांटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, 23 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

प्रयागराज,23 अप्रैल अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) लगातार अभियान चला रहा है। अभियान के तहत बुधवार को 28 बीघा जमीन पर किए गये अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। यह जानकारी जोन दो के प्रभारी सूरज पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि जोन 2 एवं उप जोन 2ए के क्षेत्र में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित शाहा उर्फ पीपल गांव ग्रीन वैली के पीछे लगभग 3 बीघा अवैध प्लाटिंग करके जे.पी दुबे व उनके अन्य सहयोगी प्लाटिंग करके निर्माण करा रहे थे। इसी तरह कटहुला, गौसपुर में कुल 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके निर्माण कराया जा रहा था को ध्वस्त कराया गया। टीम में भवन निरीक्षक कुंवर आनन्द सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम और एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में किशन लाल, नूर,जानू,सूरज, विजय,मदन सिंह,मैदान सिंह,अतीक अहमद उर्फ पंजाबी, डॉ.कामरान, इमरान जानू, वसीम, नफीस आलम, अतुल द्विवेदी, रामजी द्विवेदी, शिवम द्विवेदी व अन्य के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
इसी क्रम में पीडीए के जोन 6 एवं जोन 6ए में जोन प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जोनल अधिकारी, अवर अभियंता विनोद कुमार गुप्ता , सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन टीम एवं फाफामऊ थाने की पुलिस टीम बुधवार को गयासुद्दीन पुर भागलपुरवा गांव में सुशीला देवी पत्नी सुनील कुमार, राधेश्याम पुत्र राम खेलावन निवासी उपरोक्त, इसी गांव के मंजूदेवी पत्नी राम नरेश, राधा सिंह पत्नी सर्वेश सिंह निवासी विष्णुपुरी, रसूलपुर मरियाडीह गांव के अजय सिंह, अभिषेक सिंह के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस संबंध में सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जाएगी।