पहलगाम की घटना के विराेध में जनता में उबाल, यूपी में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन

पहलगाम की घटना के विराेध में जनता में उबाल, यूपी में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन

पहलगाम की घटना के विराेध में जनता में उबाल, यूपी में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विराेध में उत्तर प्रदेश में उबाल है। बुधवार की सुबह से शाम तक प्रदेशभर के सभी

जिलाें में इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया है। लोगों ने आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की मांग उठाई।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहाें पर प्रदर्शन हुए। इसमें संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने लखनऊ सीतापुर मार्ग पर बक्शी का तालाब में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ज्ञापन लेकर उन्हें मार्ग से हटाया। इसी तरह लखनऊ में सेना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने आतंकी हमले में मृत और घायल लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरकर आतंकवाद का पुतला दहन किया। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता भी शहर के मध्य सड़क पर उतरे और पुतला दहन का प्रदर्शन किया।

प्रदेश की राजधानी में विश्व​ हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार से संतोषजनक कार्रवाई की मांग की। विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकी घटना से देश आहत है और ठोस कार्रवाई से ही लोगों को शांति मिलेगी। घटना में मृत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि देते है।

कानपुर में व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कानपुर के ​ही रहने वाले शुभम के आतंकी हमले में मृत होने पर व्यापारियों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कायरता पूर्ण आतंकी हमले में हमारे बीच अब शुभम नहीं रहे। उनके परिजनों के साथ पूरा कानपुर व्यापारी समाज खड़ा है। मृत शुभम को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को सड़क जाम करने से रोका।

एटा जिला में जीटी रोड पर स्थानीय लोगों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं ने एक साथ प्रदर्शन किया। जीटी रोड पर घंटाघर के सामने लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि धर्म पूछकर मारना यह कायरता और आतंकवाद का धर्म बताना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रार्थना है कि ठोस कार्रवाई करें। जिससे जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक लोगों के गुस्से को शांत किया जा सके।

गाजियाबाद में मुसलमानों ने जौहर की नमाज के बाद पहलगाम में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मुसलमानों ने मृतकों के परिवार के लिए प्रार्थना की। वहीं केन्द्र सरकार से मांग उठायी कि कश्मीर के हालात को ठीक करने के लिए मजबूत कार्रवाई को करें। गोली का बदला गोली से लिया जाये।

मेरठ, आगरा, झांसी में हिन्दू संगठन के लोगों ने सड़क पर उतरकर आतंकवाद का पुतला फूंका और पहलगाम आतंकी हमले के बदले में ठोस कार्रवाई की मांग की। वाराणसी में विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें मौके से हटा दिया। छात्रों ने कुछ ही मिनटों के बाद पाकिस्तान, आतंकी और आतंकवाद का पुतला फूंक दिया।

प्रदेश के अन्य जिलाें में गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, प्रयागराज, बांदा, बागपत इत्यादि में लोगों ने आक्रोशित होकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और भाजपा की केन्द्र सरकार से आतंकी हमले पर ठोस कार्रवाई की मांग उठायी।

पुलिस अलर्ट, संदिग्धाें पर नजर

पहलगाम की आतंकी घटना काे देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट माेड में आ गई है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। पर्यटक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, बस स्टेशनों और स्कूल कालेजों पर नजर रखने को निर्देशित किया है। डीजीपी के निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और नेपाल समेत रामनगरी अयाेध्या, चित्रकूट, मीराजापुर, वाराणसी के काशी, कान्हा की

नगरी मथुरा, गाेरखपुर के गाेरक्षपीठ, सीतापुर के नैमिषारण्य, संभल आदि में पुलिस अलर्ट माेड में आ गई है। प्रदेशभर में सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।