प्रयागराज में दशहरा के दिन बारिश ने बिगाड़ा मेले का मजा

कड़कड़ाती बिजली और मूसलाधार बारिश से दशहरा पर्व हुआ फीका

प्रयागराज में दशहरा के दिन बारिश ने बिगाड़ा मेले का मजा

प्रयागराज, 06 अक्टूबर। लगातार कई दिनों से मौसम अपना अलग खेल दिखा रहा है। प्रयागराज में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से यहां का ऐतिहासिक दशहरा फीका पड़ गया है।

कड़कड़ती बिजली एवं बारिश होने की वजह से लोग अब घरों में कैद हो गए। वहीं निकलने वाली चौकियों में भगवान के रूप में पात्र करने वाले कलाकार भी डरे सहमे रहे। कई दिनों से दशहरे पर्व का इंतजार कर रहे छोटे-छोटे दुकानदार के पेट पर कड़कड़ाती बिजली और बारिश होने से भगवान की मार पड़ गई। दशहरे को देखते हुए ये छोटे दुकानदार चाट, चाऊमीन, मूंगफली, खिलौनों की दुकान, झूला आदि लगाकर अपना गुजर-बसर करते है। वहीं दूसरी तरफ बरसात होने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया था, विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है।