ओपी राजभर ने भाजपा के लिए दरवाजा बंद किया और सपा उसमें ताला लगाने का काम करेगी : अखिलेश यादव

ओपी राजभर ने भाजपा के लिए दरवाजा बंद किया और सपा उसमें ताला लगाने का काम करेगी : अखिलेश यादव

ओपी राजभर ने भाजपा के लिए दरवाजा बंद किया और सपा उसमें ताला लगाने का काम करेगी : अखिलेश यादव

आजमगढ़, 27 अक्टूबर । मऊ जनपद में सुभासपा के स्थापना दिवस में शामिल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के लिए दरवाजा बंद किया और उसमें ताला लगाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी। यह गठबंधन प्रदेश की खुशहाली और बदलाव के लिए है।

अखिलेश यादव बुधवार को मऊ से पुलिस लाइन में में हेलीकाप्टर से पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए, जहां वे रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को सेहदा में 130 मेधावी छात्रों में लैपटाप का वितरण करेंगे। इस दौरान वे सपा कार्यालय का भूमि पूजन भी कर सकते हैं।

पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश दोनों स्थानों पर बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था। अब ओमप्रकाश राजभर ही बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे। ओमप्रकाश ने भाजपा का दरवाजा बंद कर दिया है उसमें ताला लगाने का काम समाजवादी करेगें।

उन्होंंने कहा कि समाज का दबा कुचला समाज, दलित पिछड़ा सभी एक मंच पर आ गया है। आज जिस तरह का जनसमर्थन और उत्साह दिखा इसका परिणाम ऐतिहासिक होने वाला है। अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी के सवाल को अखिलेश यादव टाल गए। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ मेरे लिए नया नहीं है। मेरे लिए आजमगढ़ और इटावा एक है, यहां पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने लोगों का हमेशा ख्याल रखा है।