रेड ईगल डिवीजन में 75वें इन्फैंट्री डे पर शहीदों को श्रद्धांजलि
रेड ईगल डिवीजन में 75वें इन्फैंट्री डे पर शहीदों को श्रद्धांजलि
प्रयागराज, 27 अक्टूबर । रेड ईगल डिवीजन के डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग डिविजन ब्रिगेडियर एस.एन सिंह ने 75वें इन्फैंट्री डे के अवसर पर ओल्ड कैंट, प्रयागराज में बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि इन्फैंट्री डे को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद में मनाया जाता है। जब भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर, 1947 को कश्मीर घाटी में भारतीय धरती पर हुए हमले को विफल कर दिया था। एक समारोह में रेड ईगल डिवीजन वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण किया गया। रेड ईगल डिवीजन, भारतीय सेना का सबसे पुराना डिवीजन है और द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, श्रीलंका में ऑपरेशन पवन और 1999 में ऑपरेशन विजय में भाग ले चुका है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी शान्तनु प्रताप सिंह ने दी।