अब प्रदूषण को कम करने के लिए दमकल विभाग मैदान में उतरी
अब प्रदूषण को कम करने के लिए दमकल विभाग मैदान में उतरी
नई दिल्ली, 05 नवंबर । दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को कम करने के लिए अब दमकल विभाग की टीम भी तैयार हो गई है। दमकल विभाग दिल्ली के अलग-अलग 15 हॉटस्पॉट पर गाड़ियों की तैनाती करके वहां पर पेड़ों पर सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि जो 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। वह यमुनापार, दक्षिणी दिल्ली, द्वारका, पश्चिमी दिल्ली और बाहरी दिल्ली इलाके में चिह्नित किए गए हैं। उसके आधार पर सुबह छह बजे से ही गाड़ियों की तैनाती कर दी गई है। दमकल की गाड़ी वहां पहुंचती है और उन जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर रही है। निदेशकन ने बताया कि दमकल की गाड़िया उन्हीं स्टेशन से भेजी जा रही है जहां आग की कॉल नहीं आई है।
इन इलाकों में तैनात की गई गाड़िया
मंडावली, कर्मपुरा, पंजाबी बाग, मुंडका, नरेला, रोहिणी सेक्टर-16, ओखला, शाहदरा, ज्वालापुरी, जहांगीरपुरी, शालीमार बाग, बवाना, द्वारका और आरके पुरम शामिल है।