न चलेगा बहाना, न ही क्षम्य होगी लापरवाही : मुख्यमंत्री
गोरखनाथ मंदिर से स्पोर्ट्स कॉलेज तक बन रहे फोरलेन का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
गोरखपुर, 14 मई । गोरखनाथ मंदिर से स्पोर्ट्स कॉलेज तक बन रहे फोरलेन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समयबद्ध ढंग से पूरी गुणवत्ता के साथ विकास कार्य पूरे होने चाहिए। गोरखनाथ मंदिर से स्पोर्ट्स कॉलेज तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क तथा देवरिया बाईपास मार्ग पर बन रहे नाला का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लोगों के आवागमन में सहूलियत सुनिश्चित करें। शहर में जल भराव की समस्या को दूर करना प्राथमिकता में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसमें न तो कोई बहाना चलेगा और न ही किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य होगी। सड़क निर्माण के साथ ही बिजली तार को अंडरग्राउंड करने की कार्रवाई भी शुरू करें।
कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के दिन सोमवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पूर्व वहां की तैयारियों का जायजा लेने के बाद शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की तथा अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष शीश नवाकर उनका आशीर्वाद लिया। शाम को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर से निकलकर नकहा रोड वाया स्पोर्ट्स कालेज मार्ग पर फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस फोरलेन के निर्माण से गोरखपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर और सुदृढ़ होगा। यह जरूरी है कि इसका निर्माण निर्धारित समय पर पूरा करा लिया जाए। फोरलेन निर्माण के साथ यह ध्यान देना जरूरी है कि यहां व आसपास के मोहल्लों में जलभराव की समस्या न होने पाए। उन्होंने फोरलेन किनारे विद्युत तार को अंडरग्राउंड करने तथा फोरलेन पर पर्याप्त पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। सीएम ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई खामी नहीं मिलनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर से स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे तक फोरलेन निर्माण से करीब पांच लाख की आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। 2.89 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इधर, फोरलेन निर्माण निरीक्षण के बाद वह देवरिया बाईपास मार्ग पर नाला निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। नाले की सफाई को लेकर भी अधिकारियों को हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात पूर्व जलभराव की समस्या का समाधान होना चाहिए। इसके लिए नाला निर्माण व सफाई कार्य पर पूरा ध्यान देना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि देवरिया बाईपास मार्ग को फोरलेन करने का कार्य भी शीघ्रता से पूरा किया जाए। साथ ही यहां केबल को अंडरग्राउंड करना सुनिश्चित किया जाए। जीडीए द्वारा बनवाए जा रहे इस नाले से तारामंडल क्षेत्र के करीब आठ किलोमीटर में बसी कॉलोनियों के लोगों को जलनिकासी की समस्या से निजात मिल जाएगी।