जीत के बाद बोले निरहुआ आजमगढ़ बना भाजपा का गढ़

पीएम और सीएम से मिलकर करायेंगे जिले का विकास

जीत के बाद बोले निरहुआ आजमगढ़ बना भाजपा का गढ़

आजमगढ़, 26 जून । लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ के लोगों से वादा किया कि उनके पास सिर्फ डेढ़ साल का समय है। इसलिए वे पीएम और सीएम से मिलकर यहां अधिक से अधिक विकास कराने की कोशिश करेंगे। साथ ही दावा किया कि अब आजमगढ़ बीजेपी का गढ़ बन चुका है, सपा की यहां से विदाई हो चुकी है। वहीं आम्रपाली दूबे ने आजमगढ़ की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजमगढ़ का विकास होगा और जनता वर्ष 2024 में भी अपना प्यार और स्नेह देगी।

परिणाम की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए निरहुआ ने कहा कि उन्हें बाहरी कहना गलत है। कारण कि उनका पूरा बचपन आजमगढ़ में गुजरा है। आज उनके साथ काम करने वाले ज्यादातर कलाकर आजमगढ़ के है। जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसपर वे खरा उतरेंगे। आजमगढ़ में रहकर यहां के अधूरे कामों को पूरा करेंगे।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि उनके पास सिर्फ डेढ़ साल का समय है इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आग्रह करेंगे कि आजमगढ़ के विकास पर विशेष फोकस किया जाय।

आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के सवाल पर कहा कि पहली प्राथमिकता यहां के विकास का है। आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के बारे में सीएम ही बता पाएंगे। निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ अब बीजेपी का गढ़ बन चुका है। यहां से सपा की विदाई हो चुकी है। आजमगढ़ ही क्या पूरा यूपी बीजेपी का गढ़ बन गया है।

सपा के बड़े नेताओं द्वारा चुनाव के दौरान नचनिया कहने पर कहा कि इस बारे में हमें कुछ नहीं कहना है। आजमगढ़ की जनता ने खुद जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरे देश में अच्छा काम कर रही है। बाकि स्थानों का विकास हो रहा है, वैसे ही आजमगढ़ का समग्र विकास होगा।


वहीं भोजपुर फिल्म स्टार आम्रपाली दूबे ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने अपना प्यार और स्नेह दिया। उस पर दिनेश लाल यादव खरा उतरने की कोशिश करने के साथ ही जिले का तेजी से विकास करायेंगे।


सपा नेताओं द्वारा नचनिया कहें जाने पर आम्रपाली दूबे ने कहाकि यह उनकी सोच को दर्शाता है। जनता के आशीर्वाद से एक नचनिया ने सबको नचा दिया। कहाकि जिस प्रकार से आजमगढ़ की जनता ने आशीर्वाद और प्यार दिया है, उसी प्रकार वर्ष 2024 में भी अपना आशीर्वाद और प्यार देगी।