रामपुर में सपा की हार, आजम मीडिया पर हुए हमलावर

मीडिया पर सरकारी टुकड़े पर पलने का लगाया आरोप

रामपुर में सपा की हार, आजम मीडिया पर हुए हमलावर

लखनऊ, 26 जून । समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में भाजपा से करारी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक रामपुर मीडिया पर ही हमलावर हो गये। उन्होंने मीडिया पर सरकारी टुकड़े पर पलने का गंभीर आरोप लगा डाला।

लोकसभा उपचुनाव के आये नतीजों के बाद एक टीवी चैनल के पत्रकार ने आजम खान से पार्टी की हार का कारण पूछा तो वह पत्रकार पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि न इसे चुनाव कह सकते हैं और न चुनावी नतीजे। नौ सौ वर्ड का पोलिंग स्टेशन और छह वोट, बस्तियां मुसलमानों की। बाइस को पोलिंग, मोहल्ला है मुसलमानों का, वोट सिर्फ एक। हार की वजह पूछने पर वो भड़क गये और कहा कि अब आप नादान बन जाओं, मासूम बन जाओ, कुछ आप को नजर ही न आये, कुछ दिखे ही नहीं कुछ बताना न चाहों, कहना न चाहो। सिर्फ सरकार की ढपली बजाओं, उनके पैसे से मौज मस्ती करो तो आपको क्या बताये। आप हमें बताओगे कि हम आपको बताये। लोकतंत्र का स्तम्भ आप लोग है कि हम कमजोर लोग, आप बतायेंगे हमें। हमने तो सहा है, हमसे क्या पूछ रहे हो। आप क्या देख रहे आपकी चौथी आंख क्या देख रही है, जब आपकों नहीं दिख रहा है तो हम पैदायशी अंधे है। अंधो ने चश्मा भी लगा रखा है।