नेत्र कुम्भ रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर : डॉ प्रवीण रेड्डी

नेत्र कुम्भ रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर : डॉ प्रवीण रेड्डी

नेत्र कुम्भ रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर : डॉ प्रवीण रेड्डी

--7926 को मोतियाबिंद, 68460 को चश्मा वितरित--670 लोगों ने जमा किया नेत्रदान प्रतिज्ञा प्रपत्र

महाकुम्भ नगर, 5 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में नेत्र कुम्भ का शिविर लगे एक माह हाे गये। जिसमें अब तक एक लाख चार हजार लोगों के आंखों की जांच हुई है। यह नेत्र चिकित्सा सेवा में एक रिकार्ड है। इस उपलब्धि से सामाजिक संस्था सक्षम के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। नेत्र कुम्भ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार रेड्डी ने बताया कि हम तेजी से रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं।

डॉ. रेड्डी ने बताया कि यहां देश के जाने माने नेत्र रोग चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे लोग प्रतिदिन हजारों नेत्र रोगियों का इलाज कर रहे हैं। जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा भी दिया जा रहा है। हमारी मेडिकल टीम प्रचार वाहन से प्रयागराज और आस पास के इलाकों में लोगों को जागरूक भी कर रही है। चार फरवरी तक एक लाख चार हजार लोगों के आंखों की जांच की गयी है। इनमें 7926 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है। उनका आपरेशन किया जायेगा। वहीं अब तक 68,460 लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया जा चुका है।

नेत्र कुम्भ के चिकित्सा निर्देशक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह है अब तक 647 लोगों ने नेत्रदान के लिए प्रतिज्ञा प्रपत्र जमा किया है। इसमें देश के तमाम प्रदेशों के सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इसमें छात्रों एवं युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। इससे जिन्दगी के बाद भी लोग अपनी आंखों से दुनिया देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि रिकार्ड के लिहाज से नेत्र कुम्भ की अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

नेत्र कुम्भ की मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि कुम्भनगर के सेक्टर 6 स्थित बजरंगदास मार्ग पर नेत्र कुम्भ का संचालन बीते 5 जनवरी से किया जा रहा है। नेत्र कुम्भ में पांच लाख लोगों के आंखों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। इसके साथ ही तीन लाख निःशुल्क चश्मा वितरण का भी संकल्प लिया गया था। नेत्र कुम्भ शिविर का संचालन महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक किया जायेगा।