प्रयागराज: राष्ट्रीय स्क्वैश प्रतियोगिता : नवनीत, साकिब, दिलीप व सौरभ फाइनल में पहुंचे
राष्ट्रीय स्क्वैश प्रतियोगिता : नवनीत, साकिब, दिलीप व सौरभ फाइनल में पहुंचे
प्रयागराज, 13 नवम्बर । प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता में तमिलनाडु के नवनीत प्रभु, सर्विसेज के जमाल साकिब ने पुरुष वर्ग एवं दिलीप त्रिपाठी व सौरभ नायर ने पुरुषों की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।
अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहॉल) में शनिवार को हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं। पुरुष वर्ग सेमीफ़ाइनल में नवनीत प्रभु तमिलनाडु ने राहुल बैठा महाराष्ट्र को 3-2 से, जमाल साकिब सर्विसेज ने वेदांश कुशवाहा महाराष्ट्र को 3-1 से हराया। पुरुषों की 40 से अधिक आयु के सेमीफाइनल में दिलीप त्रिपाठी पश्चिम बंगाल ने मनीष हांडा दिल्ली को 3-0 से, सौरभ नायर ने शांतनु सिंह को 3-0 से हराया।
अंडर-19 बालक वर्ग में अरमान दारुखानवाला महाराष्ट्र ने भगवान दास महाराष्ट्र को, अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश ने अंश गुप्ता उप्र को 3-0 से, रुत्व सामंत महाराष्ट्र ने रोनित बावा हरियाणा को 3-0 से, अक्षत अग्रवाल पश्चिम बंगाल ने अजय को 3-2 से हराया।
अंडर-17 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आरुष चटर्जी दिल्ली ने अर्जुन गुप्ता दिल्ली को 3-1 से, युवराज वाधवानी महाराष्ट्र ने आर्यन प्रताप सिंह यूपी को 3-1, शरण पंजाबी महाराष्ट्र ने अवलोकित सिंह राजस्थान को 3-0, अंश त्रिपाठी उत्तराखंड ने मयप्पन एल तमिलनाडु को 3-0 से हराया। महिला क्वार्टर फ़ाइनल में अनाहत सिंह दिल्ली ने अंजलि सेमवाल महाराष्ट्र को 3-0, धीरीथ कंडपाल गुजरात ने देवाश्री अरोड़ा हरियाणा को 3-0 और सुनीता पटेल महाराष्ट्र ने नव्या गुप्ता को 3-1 से हराया।
प्रतियोगिता अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह (रिटायर्ड) ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम साढ़े चार बजे होगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।