नमो भारत रैपिड रेल : इंटरसिटी ट्रेवल का नया सारथी
नमो भारत रैपिड रेल : इंटरसिटी ट्रेवल का नया सारथी

प्रयागराज, 22 अप्रैल (हि.स.)। दो शहरों के बीच तेज रफ्तार आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल ट्रांसपोर्ट का सपना अब हकीकत बन गया है। नमो भारत रैपिड रेल अमृतकाल में भारतीय रेल के विकास का नया सारथी है। जो मेट्रो शहरों से दूर देश के अंदरूनी इलाकों में स्थानीय लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सफर की गारंटी देती है। बिहार में दूसरी नमो भारत रैपिड रेल के संचालन से उत्तर बिहार के विकास को नए पंख लगने वाले हैं।
मॉडर्न सुविधाओं से लैस यह इंटरसिटी ट्रेन जयनगर को पटना से जोड़ेगी। 16 कोच में दो हजार से ज्यादा यात्री क्षमता के साथ इस ट्रेन का संचालन बिहार के विकास को नई रफ्तार देने वाली है। 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना जिला को कनेक्ट करेगी। अहमदाबाद-भुज के बाद यह देश की दूसरी ’नमो भारत’ रैपिड रेल सेवा है। इससे दो शहरों के बीच न केवल दूरी कम होगी बल्कि बिहार के सपनों को भी नई उड़ान मिलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय बताते हैं कि नमो भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटरसिटी ट्रेन है। जो एक राज्य के दो शहरों को कनेक्ट करती है। इसके संचालन से देश के आंतरिक इलाकों में यात्रियों को मेट्रो शहर जैसी ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलती है। यह तेज़ एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। इसके दोनों सिरों पर ड्राइविंग कैब्स होने के कारण इसे टर्नअराउंड की ज़रूरत नहीं होगी, जिससे समय की बचत होगी। नमो भारत पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड है और इसमें एर्गोनॉमिकली डिज़ाइन सीटें लगी हैं। ट्रेन में वैक्यूम आधारित मॉड्यूलर टॉयलेट, दिव्यांग अनुकूल शौचालय और डस्ट-प्रूफ सील्ड गैंगवे भी हैं, जिससे ट्रेन का सफर अधिक स्वच्छ, सुलभ और शांतिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की एक खासियत इसका ’कवच’ सुरक्षा सिस्टम से लैस होना है। इससे हादसे की आशंका जीरो हो जाती है। इसके हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, फायर डिटेक्शन, सप्रेशन सिस्टम और आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम सुरक्षित सफर का आश्वासन देते हैं। ट्रेन के कोच ऑटोमैटिक दरवाजों के साथ सेमी-परमानेंट कपलर्स से युक्त हैं, जो यात्रियों को झटके का अनुभव नहीं होने देते। इससे तेज गति का सफर सुगम और सुरक्षित रहता है। ट्रेन में रूट मैप इंडिकेटर भी हैं, जो हर स्टेशन की जानकारी देंगे। यह सुविधा ओपन लाइन रेलवे में पहली बार दी जा रही है।
नए बिहार की ओरपीआरओ का कहना है कि ‘नमो भारत रैपिड रेल’ सेवा उत्तर बिहार को राज्य की राजधानी पटना से सीधे और तीव्र गति से जोड़ती है। यह कनेक्टिविटी स्थानीय निवासियों को राजधानी के शिक्षा, चिकित्सा, न्याय और प्रशासनिक सेवाओं से बेहतर तरीके से जोड़ने का कार्य करेगी। साथ ही उत्तर बिहार की स्थानीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगी। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद और छोटे उद्यमियों को बड़ा बाज़ार मिलेगा। यह नई रेल सेवा केवल एक नई ट्रेन नहीं है, बल्कि आर्थिक विकास, यात्रियों की सहूलियत और आधुनिक भारत की प्रगति का प्रतीक है।
नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेट्रो, ईएमयू और मेमूनमो भारत ज्यादा एडवांस्ड है। इसमें एल्यूमीनियम से बना हल्का बॉडी स्ट्रक्चर है, जबकि पारंपरिक ईएमयू और मेमू ट्रेनों में स्टील की बॉडी होती है। इसकी स्पीड क्षमता 110-130 किमी प्रति घंटा तक है, जबकि दिल्ली मेट्रो, ईएमयू और मेमू की अधिकतम गति आमतौर पर 80-100 किमी घंटा तक सीमित होती है। नमो भारत में आधुनिक सुविधाएं जैसे स्वचालित दरवाजे, एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी और यात्री सूचना प्रणाली शामिल हैं। जो दिल्ली मेट्रो और अन्य पारंपरिक उपनगरीय ट्रेनों से इसे अलग बनाती हैं।
यात्रियों के लिए फायदा1. 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार2. 16 कोच, 2000$यात्री क्षमता3. हर कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे4. पूरी तरह एयर कंडीशन्ड5. मोबाइल चार्जिंग सॉकेट्स6. ओपन लाइन रेलवे में पहली बार रूट-मैप इंडिकेटर सुविधा
सुरक्षा की गारंटी1. ’कवच’ सिस्टम से लैस2. सीसीटीवी, फायर डिटेक्शन सिस्टम3. आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम4. झटकों से बचाने के लिए सेमी-परमानेंट कपलर्स