वर्चूअल शोक सभा के माध्यम से पार्षद रोहित मालवीय को दी श्रद्धांजली

वर्चूअल शोक सभा के माध्यम से पार्षद रोहित मालवीय को दी श्रद्धांजली

प्रयागराज की  महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा एक वर्चूअल शोक सभा आयोजित की गयी । शोक सभा में महापौर के साथ प्रयागराज के सभी पार्षदगण उपस्थित रहें । पिछले हफ़्ते नगर निगम वार्ड करेली से पार्षद रोहित मालवीय का निधन हो गया था । कोरोना महामारी के कारण नगर निगम सदन में शोक सभा आयोजित नही हो सकती थी ।इस वर्चूअल सभा के माध्यम से  माहापौर ने एवं सभी  पार्षदगणों ने अपने साथी को श्रधांजलि अर्पित करी ।

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि रोहित मालवीय सदेव अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जागरुक रहते थे और अधिकारियों की लापरवाही करने पर उनसे लड़-जगड़ कर क्षेत्र का कार्य करवाते थे । उन्होंने बताया कि रोहित मालवीय एक सच्चे समाजसेवी थे और उनके निधन से नगर निगम परिवार को जो क्षति पहुँची हैं उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

अभिलाषा गुप्ता नंदी  ने पूर्व महापौर व पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता   ,चौंक मीरगंज के पार्षद  सतेंद्र चोपड़ा एवं  पार्षद कुसुमलता के पति  के निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया । महापौर ने साथ ही साथ एक तरफ़ सभी पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया वही पूरी सतर्कता बरतने के लिए भी आग्रह किया । 

नगर निगम के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद अखिलेश सिंह , वरिष्ठ पार्षद रतन दीक्षित  , वरिष्ठ पार्षद मुकुंद तिवारी एवं पार्षद ओ०पी० दिवेदी  ने पार्षद रोहित मालवीय के साथ बिताए हुई यादों को साझा किया और उन्हें श्रधांजलि अर्पित की ।

सभा का संचालन पार्षद साहिल अरोरा ने किया।

 वरिष्ठ पार्षद अशोक सिंह, पार्षद कुसुमलता गुप्ता ,पार्षद सुनीता श्रीवास्तव , पार्षद मिथलेश सिंह , पार्षद अनिल कुशवहा , पार्षद अमरजीत सिंह , पार्षद दीपक कुशवहा , पार्षद शिव भारतीय , पार्षद पवन श्रीवास्तव , पार्षद पूजा कक्कड़, पार्षद रुचि गुप्ता , पार्षद निक्की कुमारी , पार्षद कमलेश तिवारी , पार्षद दीपेश यादव , पार्षद नीलम यादव , पार्षद फ़ज़ल खान , पार्षद अलका श्रीवास्तव, पार्षद सबीना नकवी, पार्षद मनजीत सिंह , पार्षद रौचक दरबारी , पार्षद ऋषि निषाद ,पार्षद अनूप मिश्रा पंडित ,पार्षद जयेन्द्र कुमार , पार्षद अल्पना निषाद , पूर्व पार्षद राजेश कुशवहा , पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता , पार्षद प्रतिनिधि नीरज टंडन ने सभा में उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रखा एवं श्रधांजलि अर्पित करी ।