‘मन की बात’ के आयोजन में प्रयागराज रहा अव्वल

--आगामी मन की बात में टोल नं 1800117800 पर दे सकते हैं पीएम को अपने सुझाव

‘मन की बात’ के आयोजन में प्रयागराज रहा अव्वल

प्रयागराज, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रसारित मन की बात के आयोजन में पूरे काशी क्षेत्र में प्रयागराज महानगर शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान पर रहा।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 30 मार्च को हुए मन की बात के संस्करण में 22 अप्रैल को काशी क्षेत्र के द्वारा आई रिपोर्ट में मन की बात आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज महानगर 99.6 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रहा और दूसरे स्थान पर 92.1 प्रतिशत के साथ प्रतापगढ़ और तीसरे स्थान पर 91.6 प्रतिशत सुल्तानपुर, चौथे स्थान पर 91.6 प्रतिशत कौशाम्बी, पांचवें स्थान पर 90.6 प्रतिशत प्रयागराज गंगापार, छठे स्थान पर 89 प्रतिशत प्रयागराज जमुनापार, सातवें स्थान पर 81.6 प्रतिशत भदोही, आठवें स्थान पर 75.4 प्रतिशत गाजीपुर, नवें स्थान पर 75.3 प्रतिशत वाराणसी महानगर, दसवें स्थान पर 74.5 प्रतिशत मछलीशहर, ग्यारहवें स्थान पर 72.8 प्रतिशत जौनपुर, बारहवें स्थान पर 71.7 प्रतिशत अमेठी, तेरहवें स्थान पर 69.5 प्रतिशत सोनभद्र चौदहवें स्थान पर 58.50 प्रतिशत चंदौली, पन्द्रहवें स्थान पर 46 प्रतिशत वाराणसी जिला, सोलहवें स्थान पर 27.66 प्रतिशत मीरजापुर रहा।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को होने वाले मन की बात में टोल नंबर 1800117800 पर प्रधानमंत्री को अपने विचार और सुझाव दिये जा सकते हैं। प्रयागराज महानगर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आगामी होने वाले 27 अप्रैल की मन की बात भी सभी 1216 बूथों पर सुनी जाएगी और महानगर के प्रत्येक मंडलों में एक सार्वजनिक स्थल पर यह आयोजन किया जाएगा।