मुक्त विवि में नैक टीम ने किया अभिलेखों का परीक्षण

मुक्त विवि में नैक टीम ने किया अभिलेखों का परीक्षण

मुक्त विवि में नैक टीम ने किया अभिलेखों का परीक्षण

प्रयागराज, 16 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बेंगलुरु द्वारा गठित सात सदस्यीय नैक पीयर टीम ने त्रिदिवसीय दौरे के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के कई अनुभागों, गोद लिए गांव तथा क्षेत्रीय केंद्र का निरीक्षण एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (सीका) में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से सम्बंधित अभिलेखों का परीक्षण किया।

नैक टीम ने गुरुवार को पुरातन छात्र परिषद के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने पुरा छात्रों, शोध छात्रों विश्वविद्यालय के अन्य विभिन्न छात्रों के साथ ही अभिभावकों से उनके विचार साझा किए। नैक पीयर टीम ने विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विद्या शाखा द्वारा अंगीकृत लेहरा गांव का निरीक्षण किया। महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने टीम सदस्यों को गांव में संचालित जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। नैक टीम ने इस अवसर पर ग्रामीणों से भी बातचीत की। टीम ने आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ (सीका) के निदेशक प्रो.ओमजी गुप्ता तथा उप निदेशक प्रो. आशुतोष गुप्ता से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से सम्बंधित अभिलेखों का परीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

नैक टीम ने गुरूवार को विश्वविद्यालय के प्रवेश अनुभाग, पाठ्य सामग्री अनुभाग, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, अतिथि गृह, स्वास्थ्य केंद्र, मीडिया सेंटर, जिम्नेजियम, कैंटीन एवं डे केयर सेंटर आदि का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। नैक की एक टीम ने वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के निरीक्षण के लिए प्रस्थान किया।