निकाय चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में मतगणना शुरू

दोनों निकायों में पहले राउंड के परिणाम और रुझान पर लोगों की निगाहें टिकीं

निकाय चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में मतगणना शुरू

वाराणसी,13 मई । नगरीय निकाय चुनाव में शनिवार को मतगणना स्थल पहड़िया मंडी में मतों की गणना शुरू हो गई है। मंडी के हाल संख्या एक व दो में पचास टेबल पर एक साथ महापौर व पार्षद के ईवीएम खुल गए हैं। एक टेबल पर ही एक तरफ पार्षद व दूसरे तरफ महापौर के वोटों की गिनती हो रही है। एक साथ 100 ईवीएम खुल रहे हैं। कुल 2650 ईवीएम में पड़े छह लाख 49 हजार 915 वोटों की गिनती होनी है। एक राउंड में 100 ईवीएम खुलेंगे। कुल 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी।



इसके पहले निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे मतगणना कार्मिक पहड़ियां मंडी पहुंच गए और स्ट्रांग रूम से अधिकारियों की मौजूदगी में पहली ईवीएम निकलवाई गई। मतगणना स्थलों पर सबसे पहले सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट गिनना शुरू हुए। फिर ईवीएम के मत गिने गए। गंगापुर नगर पंचायत की मतगणना राजातालाब स्थित तहसील परिसर में पांच टेबल लगाई गई है। दोनों निकायों में पहले राउंड के परिणाम और रुझान पर लोगों की निगाह टिक गई है।

हाल संख्या एक में इन वार्डों की हो रही मतगणना



मतगणना हॉल नंबर 1 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-01 पर वार्ड संख्या 2 सिकरौल, 5 सलारपुर, टेबल संख्या-02 पर 8 दीनापुर, 9 शिवपुर, टेबल संख्या-03 पर 11 हुकूलगंज, 14 गणेशपुर, टेबल संख्या 4 पर 16 सरसौली, 17 संदहा, टेबल संख्या 5 पर 18 नई बस्ती, 20 लोढ़ान, टेबल संख्या-6 पर 21 तरना, 24 रामदत्तपुर, टेबल संख्या-7 पर 30 पांडेपुर, 31 नारायणपुर, टेबल संख्या-8 पर 32 लेणुपुर, 34 नदेसर, टेबल संख्या-9 पर 35 राजा बाजार, 44 सारनाथ, टेबल संख्या-10 पर 41 अकथा, 46 पहड़िया, टेबल संख्या-11 पर 36 चौकाघाट, 37 दनियालपुर, टेबल संख्या-12 पर 49 पिसोर, 56 लालपुर मीरापुर बसही, टेबल संख्या-13 पर 58 खजूरी, 59 रमरेपुर, टेबल संख्या-14 पर 62 डिठोरी महाल( सभी वरुणापार जोन), 100 कमालपुरा, टेबल संख्या-15 पर 98 जमालुद्दीन पूरा, 99 बंधु कच्ची बाग, टेबल संख्या-16 पर 15 राजघाट, 48 सुजाबाद, टेबल संख्या-17 पर 55 प्रहलाद घाट 60 अलईपुरा, टेबल संख्या-18 पर 63 जलाली पूरा 67 हनुमान फाटक, टेबल संख्या-19 पर 68 कोनिया 72 घसियारी टोला, टेबल संख्या-20 पर 80 ओम कालेश्वर 85 धूपचंडी, टेबल संख्या-21 पर 87 सरैया 88 बलुआवीर, टेबल संख्या-22 पर 93 बागेश्वरी देवी 94 कमलगड़हा, टेबल संख्या-23 पर 95 काजी सहदुल्लापूरा (सभी आदमपुर जोन) 71 बजरडीहा, टेबल संख्या-24 पर 70 रानीपुर 74 बागहाड़ा तथा टेबल संख्या-25 पर 75 शिवाला 76 भगवानपुर (सभी भेलूपुर जोन) की मतगणना निर्धारित की गई है।



दूसरे हाल में इन वार्डों को लगाया



मतगणना हॉल नंबर 2 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-26 पर वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर 13 रामपुर रामनगर, टेबल संख्या-27 पर 19 कंदवा 22 नगवा, टेबल संख्या-28 पर 23 सीर गोवर्धनपुर 25 दुर्गाकुंड, टेबल संख्या-29 पर 26 नेवादा 27 जोल्हा दक्षिणी, टेबल संख्या-30 पर 28 सराय नंदन 29 तुलसीपुर, टेबल संख्या-31 पर 33 करौदी 38 ककरमत्ता, टेबल संख्या-32 पर 39 सुसुवाही 45 जोल्हा उत्तरी, टेबल संख्या-33 पर 47 बिर्दोपुर 50 सुंदरपुर, टेबल संख्या-34 पर 51 भेलूपुर 54 नरिया, टेबल संख्या-35 पर 57 छित्तूपुर खास 65 पुराना रामनगर (सभी भेलूपुर जोन), टेबल संख्या-36 पर 66 मध्यमेश्वर 69 आदि विशेश्वर, टेबल संख्या-37 पर 73 ईश्वरगंगी 69 बिंदु माधव, टेबल संख्या-38 पर 81 कृति वाशेश्वर 83 पियरी कला, टेबल संख्या-39 पर 84 गोला दीनानाथ 97 काल भैरव (सभी कोतवाली जोन), टेबल संख्या-40 पर 1 लहरतारा 4 शिवदासपुर, टेबल संख्या-41 पर 3 फुलवरिया 6 मंडुवाडीह, टेबल संख्या-42 पर 7 लोको छित्तूपुर 10 शिवपुरवा, टेबल संख्या-43 पर 40 चेतगंज 42 मोड़ली, टेबल संख्या-44 पर 43 पिशाचमोचन 52 लोहता, टेबल संख्या-45 पर 53 सिगरा 61 जगतगंज, टेबल संख्या-46 पर 82 सूर्यकुंड 86 पित्रकुंड, टेबल संख्या-47 पर 64 लल्लापुरा खुर्द 77 काजीपुरा, टेबल संख्या-48 पर 78 मदनपुरा 91 बंगाली टोला, टेबल संख्या-49 पर 89 जंगम बाड़ी 90 रामापुरा तथा टेबल संख्या-50 पर वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कला व 96 दशाश्वमेध (सभी दशाश्वमेध वार्ड) की मतगणना हो रही है।