हाईकोर्ट बार के आयोजित चिकित्सा शिविर में 1500 से अधिक अधिवक्ताओं ने कराए पंजीकरण
हाईकोर्ट बार के आयोजित चिकित्सा शिविर में 1500 से अधिक अधिवक्ताओं ने कराए पंजीकरण
प्रयागराज, 27 जुलाई। होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति वकीलों का जबरदस्त उत्साह रहा। बुधवार से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा लाइब्रेरी हाल में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेदिक होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा शिविर में अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में पंजीकरण तो कराया ही साथ ही चिकित्सीय परामर्श भी लिया। इस दौरान 1500 से अधिक अधिवक्ताओं ने होम्योपैथी आयुर्वेद के चिकित्सकों से परामर्श लिया। साथ ही दोनों न्यायमूर्तियों ने भी शिविर में जांच कराई।
शिविर में एसबीएल और व्हीजल कम्पनियों ने होम्योपैथी दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मधुमेह, रक्तचाप, आंख, हड्डी, पेट एवं अन्य रोगों पर चिकित्सीय परामर्श लिया। शिविर का आयोजन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की स्थापना के 150 वर्ष पूरा होने पर स्व0 पं0 विमल चन्द्र तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद की स्मृति में किया गया।
न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान ने बुधवार सुबह शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के संयोजक और बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र जय हिंद ने बताया कि शिविर में जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ संजीव वर्मा और उनकी टीम में शामिल डॉ सुलभ त्रिपाठी, डॉ निशि पाठक, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सहित डॉ राकेश कुमार, डॉ महेन्द्र त्रिपाठी, डॉ पूनम सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ शारदा प्रसाद सहित डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ खुशनुमा परवीन सिद्दीकी एवं डॉ सुमन मिश्रा अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और महासचिव नितिन शर्मा ने किया।
शिविर का संचालन बार के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र जय हिंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अंजना चतुर्वेदी, आशीष कुमार मिश्र, प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहेर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।