प्रयागराज में नौ मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र
महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने वितरित किया नियुक्ति पत्र
प्रयागराज, 27 जुलाई । बाल विकास पुष्टाहार विभाग उप्र लखनऊ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य सेविका के पद पर चयनित-प्रोन्नत करते हुए बुधवार को पूरे प्रदेश में एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। पूरे प्रदेश में से 320 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें नौ अभ्यर्थी प्रयागराज जनपद के रहे।
इस अवसर पर महापौर ने अभ्यर्थिंयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रदेश सरकार का क्रांतिकारी कदम है। आज प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए प्रभावी तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ऊपर बहुत जिम्मेदारी होती है और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। जो भी मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करेगा, वह आगे जरूर बढ़ेगा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि सेवा के दौरान आप जहां भी रहे, पूरी ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करें। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने कहा कि आगे बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी की यह चाहत होती है, वह आगे बढ़े। आप जिस कार्य को पूरे मनोयोग के साथ करते हैं तथा उसे और कैसे बेहतर किया जा सकता है, के बारे में सोचेंगे तो निश्चित तौर पर आगे बढे़ेंगे और सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों के बढ़ने से आपको आगे और कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य को करना होगा।
इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, सदस्य विधान परिषद सुरेन्द्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख सोरांव प्रदीप कुमार पासी एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।