मीरजापुर को मिली दो बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं: अमृत फार्मेसी का भूमि पूजन व आईपीएचएल लैब का उद्घाटन
मीरजापुर को मिली दो बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं: अमृत फार्मेसी का भूमि पूजन व आईपीएचएल लैब का उद्घाटन

मीरजापुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिलेवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मण्डलीय अस्पताल में अमृत फार्मेसी के लिए भूमि पूजन तथा आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह मीरजापुर में देश की 231वीं अमृत फार्मेसी होगी, जहां कैंसर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों की ब्रांडेड दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह फार्मेसी गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।
राज्यमंत्री ने बताया कि आईपीएचएल लैब की स्थापना 125 करोड़ रुपये की लागत से की गई है। इस लैब के माध्यम से 92 प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। यह लैब भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने यह भी बताया कि 6400 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत देश के सभी जिलों में ऐसी अत्याधुनिक लैब्स स्थापित की जा रही हैं।
इस मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य और सशक्त भविष्य की नींव
राज्यमंत्री ने जनता से इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि एक आशा, स्वास्थ्य और सशक्त भविष्य की नींव है।