मीरजापुर : 50 लाख का गांजा और लग्जरी कार संग तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर : 50 लाख का गांजा और लग्जरी कार संग तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर : 50 लाख का गांजा और लग्जरी कार संग तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर, 30 दिसंबर। जिले की कछवां पुलिस और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने तस्कर को 100 किलो अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल मारुति अर्टिगा कार के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।

गिरफ्तारी कछवां थाना क्षेत्र के भैसा पुलिस चौकी के पास की गई। आरोपित की कार की पिछली सीट और डिग्गी से चार बोरों में भरकर रखा गया 100 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा और बिहार से गांजा लाकर स्थानीय क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

गिरफ्तार आरोपित प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह (40), निवासी गोधना, थाना कछवां, पहले भी गांजा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस सफलता पर कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयों से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा।

गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना कछवां के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय और एएनटीएफ प्रयागराज के उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया।