महाकुम्भ मेला की सुरक्षा में 494 होमगार्ड्स हुए प्रशिक्षित

महाकुम्भ मेला की सुरक्षा में 494 होमगार्ड्स हुए प्रशिक्षित

महाकुम्भ मेला की सुरक्षा में 494 होमगार्ड्स हुए प्रशिक्षित

प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले ऐतिहासिक महाकुम्भ पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोमतीनगर लखनऊ में प्रतिस्थापित 494 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण जनपद प्रयागराज के पुलिस लाइन झूंसी मेला परिक्षेत्र स्थित समर्पण प्रशिक्षण पण्डाल में हुआ। इस अवसर पर जनपद उन्नाव से 90, मीरजापुर से 122, प्रतापगढ़ से 99, बस्ती् से 61, जौनपुर से 16, भदोही से 40 एवं फतेहपुर से 66, इस प्रकार कुल 494 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु होमगार्ड्स स्वयंसेवको को डूबने की स्थिति में, भीड़ सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम, आपातकालीन स्थिति में, अग्निकांड की स्थिति में, भगदड़ की स्थिति में, शीतलहर की स्थिति में क्या करें, क्या न करें तथा प्राथमिक उपचार के सम्बंध में प्रशिक्षित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण व डेमो एनडीआरएमयू के प्रशिक्षकां द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी, होमगार्ड्स अमित कुमार पाण्डेय ने भी सभी होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को उपरोक्त प्रशिक्षण के लाभ के सम्बंध में अवगत कराया। श्री पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण 29 दिसम्बर से शुरू हुआ है, जिसमें कल 336 होमगार्डों को प्रशिक्षित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 07 जनवरी तक चलेगा।