मीरजापुर के 'ग्रीन गुरु' को स्वच्छता के लिए लखनऊ में मिलेगा विशेष सम्मान
मीरजापुर के 'ग्रीन गुरु' को स्वच्छता के लिए लखनऊ में मिलेगा विशेष सम्मान

मीरजापुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में अद्वितीय योगदान देने वाले अनिल कुमार सिंह (ग्रीन गुरु) को नगर विकास विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) के सफल संचालन के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 अप्रैल (शुक्रवार) को दोपहर 12:30 बजे स्वाती सभागार नगरीय निकाय निदेशालय सेक्टर-7 गोमती नगर विस्तार लखनऊ में सम्मान समारोह आयोजित होगा। मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एके शर्मा 'ग्रीन गुरु' को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे। ये नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हैं।
कौन हैं 'ग्रीन गुरुजी'
अनिल कुमार सिंह, जिन्हें लोग प्यार से 'ग्रीन गुरु' के नाम से जानते हैं। ये स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी अनूठी सोच और अथक प्रयासों से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। पुरानी दशमी निवासी ग्रीन गुरु पिछले कई वर्षों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ग्रीन गुरु ने स्वच्छता जागरूकता अभियान में समाज के हर वर्ग को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया है। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पौधारोपण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए कार्य किया है। विद्यालयों में शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पर्यावरण और स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए हैं। सामुदायिक सहयोग के तहत नगर पालिका और आम जनता के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिए हैं।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को नया बल
नगर पालिका परिषद के ईओ जी.लाल ने बताया कि इस सम्मान से न केवल ग्रीन गुरु की मेहनत को पहचान मिलेगी, बल्कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को नया बल मिलेगा। यह सम्मान उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो स्वच्छता और हरित पर्यावरण के प्रति समर्पित हैं।