मंत्री नन्दी ने टर्मलोन एवं शादी अनुदान योजना के लाभार्थिंयों को स्वीकृति पत्र वितरण किया

अल्पसंख्यक को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा : मंत्री

मंत्री नन्दी ने टर्मलोन एवं शादी अनुदान योजना के लाभार्थिंयों को स्वीकृति पत्र वितरण किया

प्रयागराज, 13 अगस्त । कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने शुक्रवार को सरकिट हाउस में टर्मलोन के तहत 20 लाभार्थिंयों को 81 लाख 10 हजार रूपये एवं शादी अनुदान के तहत 50 लाभार्थिंयों को 20-20 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र दिया। उन्होंने सभी लाभार्थिंयों को शुभकामनाएं भी दी।



मंत्री नन्दी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित टर्मलोन, शैक्षिक ऋण योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थिंयों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब अभिभावकों हेतु अल्पसंख्यक पुत्री शादी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लाभार्थिंयों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर नन्दी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ‘सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास’ की नीति के साथ कार्य कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। इन योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोग आर्थिक सहायता के माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र का चयन कर अपने हुनर के अनुसार स्वयं का कार्य कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यक वर्ग के अभिभावकों को सरकार द्वारा बेटी के शादी के लिए अनुदान दिया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को अपनी बेटी की शादी की चिंता न करनी पड़े।



उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थिंयों को आज ऋण प्रदान किया जा रहा है, उनसे मुझे यह कहना है कि इस पैसे का पूरी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत बनें। साथ ही ऋण को भी पूरी ईमानदारी के साथ चुकायें।


इस अवसर पर संयुक्त निदेशक व प्रबन्ध निदेशक आर.पी सिंह, उप निदेशक अल्पसंख्यक जगमोहन सिंह सहित मण्डल के सभी जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।