मथुरा : मूसलाधार बरसात के बीच ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
मथुरा : मूसलाधार बरसात के बीच ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
मथुरा, 08 जनवरी। मथुरा में मूसलाधार बारिश के बीच हुई आकाशीय बिजली गिरने से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं छाता कस्बे में खेत पर शनिवार दो किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की। मथुरा में कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की खबर है।
गौरतलब हो कि पिछले तीन दिनों से जनपद में बिगड़े मौसम के बीच शनिवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से लोगो की प्रतिदिन की दिनचर्या बिगड़ गई। तेज बारिश से लोग घरो में ही कैद हो गए बरसाने में ओलों की बरसात हुई है। छाता के सिंगू थोक निवासी लीलाधर (58) और लक्ष्मी नारायण (48) दोनों अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए रात को खेत पर सो रहे थे। शनिवार सुबह गरज के साथ बारिश होने पर दोनों अपने घरों के लिए लौट रहे थे। अचानक आकाश में कड़की बिजली की चपेट में दोनों आ गए। लीलाधर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी नारायण गंभीर रूप से झुलस गए। आकाशीय बिजली से किसान की मौत की सूचना पर एसडीम छाता कमलेश गोयल और इंस्पेक्टर छाता अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए।
एसडीएम ने बताया की मृतक को दैवीय आपदा में जनहानि के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद दी जाएगी। घायल को भी उपचार के लिए धन राशि दिलाने का आश्वासन एसडीएम ने पीड़ित परिवार को दिया है। इसके अलावा बरसाना क्षेत्र में ओले गिरे है। ओले से फसल को भारी नुकसान हुआ है।