मनोज गुप्ता आठ भाषाओं में देशभक्ति गीतों का प्रशिक्षण देने के लिए मैनपुरी आमंत्रित
मनोज गुप्ता आठ भाषाओं में देशभक्ति गीतों का प्रशिक्षण देने के लिए मैनपुरी आमंत्रित
प्रयागराज, 04 अगस्त । विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य मनोज गुप्ता को आठ भाषाओं में देशभक्ति गीतों का प्रशिक्षण देने के लिए मैनपुरी आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने गुरुवार को देते हुए बताया कि अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. लवकुश द्विवेदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पश्चिमी अंचल मैनपुरी में भावी पीढ़ियों को स्वतंत्रता का बोध कराने हेतु “सारे जहां से अच्छा-बालरंग प्रस्तुतिपरक कार्यशाला“ में प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है। एक अगस्त से प्रारम्भ होकर 14 अगस्त को सम्पन्न होने वाली प्रस्तुतिपरक कार्यशाला में मनोज गुप्ता मैनपुरी के एस.बी.आर.एल, सेंट मेरिज, सेंट थॉमस, सी.आर.बी पब्लिक, दयानंद, गंगा सहाय, राजकीय बालिका, अमन इंटरनेशनल एवं चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज के लगभग 300 बच्चों को सेंट मेरीज स्कूल में हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी, भोजपुरी, कश्मीरी, गुजराती, असमी एवं डोगरी सहित आठ भाषाओं में देशभक्ति गीतों का प्रशिक्षण देंगे। उक्त गीतों की प्रस्तुति आजादी की पूर्व संध्या 14 अगस्त को शहीदों की स्मृति में निर्मित श्री देवी मेला ग्राउंड के कादम्बरी सभागार में होगी।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि देशभक्ति गीतों के अलावा उक्त कार्यक्रम में ब्रज की होली नृत्य, ढेड़िया नृत्य, आल्हा गायन, मार्शल आर्ट एवं चित्रकला के प्रतिभागी भी अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अयोध्या शोध संस्थान के रमेश कुमार, जिला प्रशासन, स्तुति गुप्ता, सुलक्षणा शर्मा, डीआईओएस, मनोरमा दास, दीपक दास व संस्कृति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रहेगी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रबंध समिति एवं छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।