मुविवि में तरुणोत्कर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज

एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी एवं कुलपति ने हवा में उड़ाए तिरंगे गुब्बारे

मुविवि में तरुणोत्कर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज

प्रयागराज, 04 अगस्त। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर तरुणोत्कर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज किया गया। इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारों को मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी सदस्य, विधान परिषद एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने हवा में उड़ाया।

तरुणोत्सव का आगाज करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने विश्वविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस देश की तरुणाई अब जाग चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली सरकार में युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। कहा कि वह विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव योगदान का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुक्त शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति से न केवल कामकाजी लोगों बल्कि घरेलू महिलाओं को भी लाभ मिल रहा है।

अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने तरुणोत्कर्ष सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से लुप्त होती भारतीय ग्रामीण लोक परम्पराओं को आयोजित करने एवं उसे संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कुलपति ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव वर्ष पर्यंत चलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा लोक संगीत आल्हा, बिरहा, विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य एवं विभिन्न संस्कारों पर गाए जाने वाले गीतों से सम्बंधित कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य तरुणों में उत्साह की भावना का संचार करना एवं भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है।







अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर जी एस शुक्ल ने प्रस्तुत की। संचालन डॉ मीरा पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रोफेसर पी.पी दुबे ने किया। कार्यक्रम में उप संयोजक डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, आयोजन सचिव डॉ त्रिविक्रम तिवारी एवं सह आयोजन सचिव डॉ गौरव संकल्प ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।