ई-टिकट का अवैध व्यापार करने वाला गिरफ्तार

ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में करता था ई-टिकट का अवैध व्यापार

ई-टिकट का अवैध व्यापार करने वाला गिरफ्तार

प्रयागराज, 04 अगस्त। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज व सी.आई.बी. (डिटेक्टिव विंग) प्रयागराज द्वारा चमनगंज मंझनपुर में कर्बला के पास स्थित दुकान से एक व्यक्ति को 16 पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से रेल यात्रा के ई-टिकट बनाकर बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरूवार को देते हुए बताया कि आरोपित मोहम्मद मुसर्रत अली (29) पुत्र अनवर अली निवासी चमनगंज मंझनपुर, जिला कौशाम्बी के पास से एक एजेंट आई.डी तथा 16 यूजर आई.डी बरामद हुयी है। पर्सनल यूजर आईडी से बनाये गए जप्त ई-टिकटों में भविष्य यात्रा के एक ई-टिकट कीमत 1268 रु. व पूर्व की यात्रा के 22 ई-टिकट जिसकी कीमत 53086 रु है।

बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र अनुबंध कार्य, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वीजा आदि के आड़ में पर्सनल आई.डी से टिकट बनाकर अधिक पैसे लेकर बेचता था। उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज में धारा 143 रेलवे एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया।