आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 फरवरी  । शराब नीति मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले सीबीआई ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी। सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ हो रही थी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई थी।

सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे। दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था।