मेजर जनरल राजेश भट्ट ने संभाली पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया की कमान

मेजर जनरल राजेश भट्ट ने संभाली पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया की कमान

मेजर जनरल राजेश भट्ट ने संभाली पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया की कमान

प्रयागराज, 02 मई । मेजर जनरल राजेश भट्ट ने बुधवार को जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पूर्वी यूपी और एमपी सब एरिया के रूप में पदभार संभाला। जिसमें मेजर जनरल जय बैंसला, सेना मेडल ने कमान सौंपी और एडीजी असम राइफल्स के रूप में शिलांग चले गए।



यह जानकारी रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने दी। उन्होंने बताया कि हेंडिंग-टेकिंग ओवर समारोह प्रयागराज न्यू मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुआ। जून 1993 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन, मेजर जनरल राजेश भट अपनी नई भूमिका में व्यापक अनुभव लाते हैं। मेजर जनरल राजेश भट्ट के प्रतिष्ठित कैरियर में प्रतिष्ठित कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल अपॉइंटमेंट्स शामिल है।



उन्होंने बताया कि मेजर जनरल राजेश भट्ट के नेतृत्व में व्यावसायिकता और उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का वादा किया गया है। जो सब एरिया के सेवा क्षेत्रों की निरंतर सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करता है।