महाेबा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महाेबा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महाेबा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग में डंपर और बाइक की आमने-सामने भिडंत हाे गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। दोनों मृतक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।



जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के रिवई गांव निवासी कालीचरण यादव का पुत्र विजय (35) और राम बहादुर सिंह का पुत्र चतुर सिंह (35) गुरुवार की रात गांव के ही भूरा की बेटी की शादी में शामिल होकर मटोंध से वापस लौट रहे थे। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक और डंपर की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। दोनों ही खेती किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।