महाकुंभ2025: परेड ग्राउंड में मेला प्रशासन का तैयार हुआ कैम्प कार्यालय, मुख्यमंत्री करें

महाकुंभ2025: परेड ग्राउंड में मेला प्रशासन का तैयार हुआ कैम्प कार्यालय, मुख्यमंत्री करें

महाकुंभ2025: परेड ग्राउंड में मेला प्रशासन का तैयार हुआ कैम्प कार्यालय, मुख्यमंत्री करें

प्रयागराज, 06 दिसम्बर। महाकुंभ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परेड मैदान में महाकुंभ मेला प्रशासन का कैम्प कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है। इसे एलजीएस कंपनी ने तैयार किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसम्बर को इसका उद्घाटन करेंगे और कैम्प कार्यालय में बने प्रेस कांफ्रेंस हाल में संतों के संग मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए बैठक करेंगे।

कुंभ मेला के प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी इसी कार्यालय में श्रद्धालुओं एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

इस कार्यालय का निर्माण करा रहे लल्लू जी गोपाल दास एंड संस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एस.अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व मेले के दौरान बने प्रशासनिक कार्यालय से इसकी बेहतर बनावट और कुंभ से जुड़े चित्र भी बनाए जा रहें है। इस कार्यालय के निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री 7 दिसम्बर को इसका उद्घाटन करेंगे।