महाकुंभ 2025: पूसीरे चला रहा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025: पूसीरे चला रहा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025: पूसीरे चला रहा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है। आस्था के इस पावन पर्व में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और उनके आवागमन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) कामाख्या और नाहरलगुन से टूण्डला तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर ने सोमवार को एक बयान में बताया कि पूसीरे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। कामाख्या-टूण्डला और नाहरलगुन-टूण्डला के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रत्येक दिशा में चार फेरों के लिए चलाई जा रही हैं। एसी, स्लीपर और जनरल सिटिंग कोच की सुविधाओं वाली ये ट्रेनें रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, पटना और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को कवर करते हुए तीर्थयात्रियों के लिए एक आरामदायक और सुलभ विकल्प प्रदान करती है।