माघ मेला : महामंडलेश्वर श्रीराम संतोष दास पहुंचे तपस्वी नगर, भव्य स्वागत

विशाल अन्नक्षेत्र शुरू, बसंत पंचमी से शुरु होगी धुना तपस्या

माघ मेला : महामंडलेश्वर श्रीराम संतोष दास पहुंचे तपस्वी नगर, भव्य स्वागत

प्रयागराज, 12 जनवरी । राजस्थान के कुशीनगर से अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई त्यागी खाक चौक वासुदेव घाट अयोध्या के महामंडलेश्वर श्री श्री 108 महंत रामसंतोष दास जी महाराज के माघ मेला आगमन पर भव्य स्वागत हुआ।

माघ मेला क्षेत्र के महावीर मार्ग पर लगे शिविर में बुधवार को पहुंचने पर स्वामी गोपाल महाराज के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत हुआ। माघ मेला में जहा संस्थाएं जमीन और सुविधा की मनमानी लूट में लगे हुए हैं और वह मेला कार्यालय चक्कर लगाने लगे हैं। वहीं खाक चौक के महावीर मार्ग पर गंगा किनारे बसे अखिल भारतीय श्री पंचभाई तेरह त्यागी खाक चौक तपस्वी नगर में संत-महात्मा और मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की सुविधा के लिये अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है। यह अन्नक्षेत्र माघी पूर्णिमा तक चलेगा।

शिविर के संयोजक स्वामी गोपाल महाराज ने बताया कि यह अन्नक्षेत्र गुरुदेव महंत श्रीराम संतोष दास महाराज की कृपा व आशीर्वाद से चल रहा है। उन्होंने बताया कि हम लोग माघ मेले में तपस्या के लिये आते हैं न कि जमीन और सुविधा के लिये। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा सौभाग्य है कि मानव जन्म मिला है इसका सही उपयोग होना चाहिए। तभी मानव जीवन सफल होगा और इससे मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह अन्नक्षेत्र सभी लोगों के लिये है जो दिन- रात चलेगा। शिविर में कोरोना से मुक्ति के लिये और विश्व कल्याण के लिये माघ मेले के दौरान हवन और पूजन होगा। पंचमी से लेकर गंगा दशहरा तक धुना तपस्या होगी।