माघ मेला : संगम की रेती पर मकर संक्रांति से शुरू होगा कल्पवास
माघ मेला : संगम की रेती पर मकर संक्रांति से शुरू होगा कल्पवास
प्रयागराज, 02 जनवरी । संगम की रेती पर एक माह का कल्पवास मकर संक्रांति अर्थात 14-15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो माघी पूर्णिमा तक चलेगा। कल्पवास की तैयारियों के लिए देश के कोने-कोने से कल्पवासियों की भीड़ मेला क्षेत्र में 10 जनवरी से पहुंचने लगेगी। कल्पवासी अपने शिविरों में कल्पवास की तैयारियां करके कल्पवास मकर संक्रांति से शुरू कर देंगे। इस बार माघ मेला 55 दिनों का होगा जो महाशिवरात्रि तक चलेगा।
बता दें कि, माघ मेला के छह प्रमुख स्नान पर्व हैं। पहला मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति 14-15 जनवरी, दूसरा पौष पूर्णिमा 25 जनवरी, तीसरा मौनी अमावस्या 09 फरवरी, चौथा 04 फरवरी को बसंत पंचमी, पांचवां माघी पूर्णिमा 24 फरवरी और छठवां महाशिवरात्रि 08 मार्च को है। इसके साथ ही माघ मेले का समापन हो जाएगा।